Himachal: नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा, संभलकर बोलें सीएम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा, संभलकर बोलें सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सोच समझकर बयान देने चाहिए। सत्ता खो जाने के डर से लगातार मुख्यमंत्री बौखलाहट भरे बयान दे रहे हैं। यह बात सोलन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में आज मुख्यमंत्री से सभी लोग नाराज हैं, लेकिन उनके अपने नेता ही उन्हें हटाने के लिए कार्य कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुमत में होने के बाद भी राज्यसभा का चुनाव हार जाना कांग्रेस के लिए शर्मनाक है, लेकिन अभी भी कांग्रेस के तीन नेता मुख्यमंत्री का चेहरा बनना चाह रहे हंै और उन तीनों को यह आश्वासन दिया गया है कि आप लोकसभा चुनावों तक रुक जाएं, उसके बाद चेहरा बदलने पर विचार किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर छह उपचुनाव के साथ तीन उपचुनाव भी साथ हो जाते हैं, तो नौ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे और इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतती है, तो कांग्रेस की सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी।
प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से कंगना रणौत के बीफ खाने के बयान को लेकर लगातार कांग्रेस राजनीतिक मुद्दा बना रही है। इसी को लेकर सोलन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि अब इस तरह के प्रश्न उठे या फिर ऐसी बात हुई, तो इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की जाएगी, क्योंकि कंगना रणौत पहले ही अपने इस बात को लेकर अपना रुख रख चुकी हैं। ऐसे में किसी के पास कोई भी प्रूफ नहीं है कि उन्होंने खाया था या नहीं।