Himachal: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
Himachal: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग , निकाली रैली
हिंदी टीवी न्यूज़, हमीरपुर/ कुल्लू/नाहन Published by: Megha Jain Updated Mon, 16 Dec 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सोमवार को कुल्लू जिला मुख्यालय में हिंदु संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और अपना विरोध जताया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। अखाड़ा बाजार के रामबाग से लेकर ढालपुर उपायुक्त कार्यालय तक एक रैली भी निकाली गई। वहीं प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा गया।
वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गांधी चौक हमीरपुर में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़सर के विधायक इंद्रदत लखनपाल भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि धर्म की रक्षा करना जरूरी है। जब धर्म की रक्षा होगी तभी देश बचेगा। संतों को जेल में डाला जा रहा है। इस अवसर पर अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
नाहन में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा, हनुमान चालीसा का किया पाठ
पशिव मंदिर बद्रीपुर से वाई प्वाइंट होते हुए बाजार तथा उपमंडल अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न हिंदुवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। लघु सचिवालय समीप नगर परिषद मैदान मे बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हिंदू समाज ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और यह संदेश दिया कि वे किसी भी प्रकार के धार्मिक अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर खड़े रहेंगे। रैली के समापन पर समिति की ओर से एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया।