Himachal: बेटे ने पिता को मारा डंडा, बहस के बाद की हत्या

हिमाचल: बेटे ने ली पिता की जान, बहसबाजी के बाद सिर पर डंडे से किया वार
हिंदी टीवी न्यूज़, कुल्लू Published by: Megha Jain Updated Tue, 04 Mar 2025
कुल्लू के साथ लगते मंगलवार सुबह देवधार गांव में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते मंगलवार सुबह देवधार गांव में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है। घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि बेटे की पिता के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और फिर लड़ाई के दौरान बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से पिता लहूलुहान हो गया और मौत हो गई। इसके बाद आरोपी माैके से फरार हो गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। मृतक की पहचान ज्ञानचंद (55) पुत्र जोगिंदर निवासी देवधार, तहसीलकुल्लू के रूप में हुई है। हत्या के आरोपी का नाम जगदीप उर्फ मोनू बताया जा रहा है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।