Himachal: विक्रमादित्य सिंह बोले- केंद्र की मदद से बनेगी जलोड़ी और भुभू जोत टनल
Himachal: विक्रमादित्य सिंह बोले- केंद्र की मदद से बनेगी जलोड़ी और भुभू जोत टनल
हिमाचल प्रदेश में फोरलेन बनाने के लिए अवैज्ञानिक ढंग से की गई कटिंग से आपदा के दौरान प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। बीते साल आपदा के दौरान कुल्लू-मनाली में हुए नुकसान का बड़ा कारण फोरलेन का बेतरतीब निर्माण रहा। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी कुल्लू-मनाली के दौरे के बाद फोरलेन की रिअलाइनमेंट की जरूरत महसूस की थी। टनल निर्माण से आपदा से होने वाला नुकसान घटेगा। केंद्र सरकार की मदद से जलोड़ी और भुभू टनल का निर्माण किया जाएगा।
विधानसभा सत्र के दौरान नियम 130 के तहत आपदा को लेकर लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए विशेषज्ञों की राय के आधार पर निर्माण में बदलाव किए जाएंगे। बीते साल हुए नुकसान के बाद इस साल 20 करोड़ की लागत से बेली ब्रिज और 30 करोड़ से अन्य मशीनरी की खरीद की गई है। इस साल अब तक लोक निर्माण विभाग को 500 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी गई है। बीते साल भी विपक्ष ने आपदा में सहयोग नहीं किया और इस साल भी विपक्ष का रवैया सही नहीं है।