Himachal: विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूल-कॉलेज मर्ज होंगे, रखे जाएंगे गेस्ट टीचर
Himachal: विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूल-कॉलेज मर्ज होंगे, रखे जाएंगे गेस्ट टीचर; मिलेगा इतना मानदेय
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
हिमाचल में 50 विद्यार्थियों की संख्या वाले कॉलेजों सहित दसवीं और बारहवीं कक्षा वाले जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम है, उन्हें आने वाले दिनों में मर्ज किया जाएगा। वहीं, गेस्ट शिक्षक भी रखे जाएंगे। जिन्हें प्रति पीरियड 200 से 550 रुपये तक मानदेय मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के कम दाखिलों वाले स्कूल और कॉलेज मर्ज होने तथा शिक्षकों के युक्तिकरण के बाद ही गेस्ट टीचरों की नियुक्तियां होंगी। 50 विद्यार्थियों की संख्या वाले कॉलेजों सहित दसवीं और बारहवीं कक्षा वाले जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम है, उन्हें आने वाले दिनों में मर्ज किया जाएगा। जिन स्कूल-कॉलेजों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक नियुक्त हैं, उन्हें युक्तिकरण में अन्य शिक्षण संस्थानों में लगाया जाएगा।
राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 2800 शिक्षकों के पदों को भी नए शैक्षणिक सत्र से पहले भरने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन नियुक्तियों के बाद भी जिन स्कूल और कॉलेजों में 50 फीसदी शिक्षकों के पद रिक्त होंगे, वहां गेस्ट शिक्षक रखे जाएंगे। स्कूलों में नियुक्त किए जाने वाले गेस्ट शिक्षकों को प्रति पीरियड 200 से 550 रुपये तक मानदेय मिलेगा। कॉलेजों में गेस्ट शिक्षकों को इससे अधिक मानदेय दिया जाएगा।