Himachal Budget: पर्यटन कारोबारियों को टैक्स में छूट और हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन की उम्मीद
हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड के लिए हवाई सेवाएं अधिक होने के चलते प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। समय की बचत के लिए सैलानी हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड का अधिक रुख कर रहे हैं।प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले आगामी बजट में पर्यटन कारोबारी टैक्स में छूट और प्रदेश में हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन के लिए बजट के प्रावधान की उम्मीद लगाए हुए हैं। हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड के लिए हवाई सेवाएं अधिक होने के चलते प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। समय की बचत के लिए सैलानी हिमाचल के मुकाबले कश्मीर और उत्तराखंड का अधिक रुख कर रहे हैं। हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए कारोबारी हवाई अड्डों के निर्माण और विस्तार की मांग उठा रहे हैं।हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य तेज करने, नए हेलीपोर्ट का निर्माण और डीजीसीए से अनुमति प्राप्त कर हवाई सेवाएं जल्द शुरू करने की जरूरत है। हिमाचल में सैलानियों का ठहराव बढ़ाने के लिए नई गतिविधियां विकसित की जानी चाहिए। बारह महीने संचालित होने वाले आइस स्केटिंग रिंक बनाए जा सकते हैं। वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए शुरू की जा सकती हैं। पर्यटन कारोबारी चाहते हैं कि प्रदेश में नई इको-टूरिज्म साइटें विकसित की जाएं ताकि सैलानी शहरों की भीड़भाड़ से दूर प्रकृति के नजदीक सकून से अपनी छुट्टियां बिता सकें। प्रदेश के पर्यटन स्थलों का सौदर्यीकरण कर भी सैलानियों को आकर्षित किया जा सकता है।