Himachal Budget 2024: शिक्षक महासंघ ने सुक्खू सरकार के बजट को लेकर दी अपनी प्रतिक्रया, पढ़िए क्या कुछ कहा
Himachal Budget News हिमाचल शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत अपने दूसरे बजट भाषण को शिक्षक महासंघ ने जनहितैषी व विकासोन्मुखी करार दिया । महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. प्रेम शर्मा और महासचिव लायक राम शर्मा शर्मा ने कहा की सुक्खू सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए सीमित साधनों के बावजूद भी बेहतर बजट पारित किया।शिमला। हिमाचल शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत अपने दूसरे बजट भाषण को शिक्षक महासंघ ने जनहितैषी व विकासोन्मुखी करार दिया । महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. प्रेम शर्मा और महासचिव लायक राम शर्मा शर्मा ने कहा की सुक्खू सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए सीमित साधनों के बावजूद भी बेहतर बजट पारित किया।
प्रदेश के कर्मचारियों व् पेंशन भोगियों को मंहगाई भत्ते की चार प्रतिशत किश्त जारी करने तथा अप्रैल 2016 से दिसंबर 2022 तक सेवानिवृत हुए शिक्षकों व कर्मचारियों को रिवाइज्ड लीव इन कैशमेंट व ग्रेजुएट राशि का बजट में प्रावधान करने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया।
शिक्षक नेताओं ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी राशि में वृद्धि करने, एनटीटी भर्ती करने का स्वागत योग्य कदम बताया। मनरेगा कामगारों, एमडीएम् वर्करों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।सिलाई शिक्षिका के मानदेय में वृद्धि के लिए सरकार का धन्यवाद किया। इसी प्रकार पंचायत जनप्रतिनिधि, नगरपालिका,नगरनिगम के चुने हुए प्रतिनिधियों के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी का स्वागत किया।