Himachal Budget Session: प्रश्नकाल से पहले विपक्ष के प्वाइंट ऑफ ऑर्डर से गर्माएगा सदन, इन मुद्दों पर होगी खास चर्चा
Himachal Budget Session हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम सप्ताह चल रहा है। प्रश्नकाल से शुरू होने वाली इस कार्यवाही में कई महत्वपूर्ण प्रश्न विधायकों द्वारा लगाए गए हैं। इनपर सरकार को विपक्ष घेरने की कोशिश करेगा। सदन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस सप्ताह की शासकीय कार्यसूची पढ़ेंगे। पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर अपने विभाग से जुड़े प्रतिवेदन रखेंगे।शिमला। Himachal Budget Session: शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का यह अंतिम सप्ताह रहेगा। अब चार दिन तक सत्र चलेगा और इन दौरान राजनीतिक माहौल खूब गर्माएगा। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू होगी।
प्रश्नकाल से शुरू होने वाली इस कार्यवाही में कई महत्वपूर्ण प्रश्न विधायकों द्वारा लगाए गए हैं। इनपर सरकार को विपक्ष घेरने की कोशिश करेगा। प्वाइंट ऑफ ऑर्डर में भी कुछ मामलों को विधायकों द्वारा उठाया जाना है।
सुधीर शर्मा को धमकी देने का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा
सदन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस सप्ताह की शासकीय कार्यसूची पढ़ेंगे। पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर अपने विभाग से जुड़े प्रतिवेदन रखेंगे। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को जान को मारने की धमकी का मामला भी सदन में गूंजेगा। सुजानपुर के विधायक इसे उठाने की बात कह चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन को लेकर महालेखाकार की एक रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएगी। इसके बाद अनुदान मांगें और कटौती प्रस्ताव का दौर चलेगा, जिसमें विधायक विभागों की कार्यप्रणाली को उजागर करेंगे।
29 फरवरी को समाप्त होगा विधानसभा सत्र
विधायकों द्वारा प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं कानून व्यवस्था, राजस्व विभाग को लेकर कटौती प्रस्ताव लाए जाने हैं। जिनपर मंत्रियों को उत्तर देना होगा। इनपर हंगामा होना तय है। इसकी रणनीति भाजपा विधायक दल दोपहर में सत्र शुरू होने से पहले बनाएगा। बजट सत्र के अंतिम दिन यानी 29 फरवरी को बजट भी पारित किया जाना है। साथ ही विधानसभा का सत्र समाप्त हो जाएगा।इससे पहले 27 फरवरी को राज्यसभा सीट के लिए चुनाव भी होना है, जिससे राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्म रहने वाला है। सोमवार को इसके लिए शाम को विधायक दलों की बैठकें भी बुलाई गई हैं। मतदान वाले दिन विधायक इस चुनाव में भी ज्यादातर व्यस्त दिखेंगे, जिसके परिणाम भी सायं को आ जाएंगे। कुल मिलाकर सत्र के आखिरी चार दिनों में खूब गहमागहमी रहने वाली है। इसी दौरान 28 फरवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें भी कई महत्वपूर्ण मामलों पर निर्णय लिए जाएंगे।