Himachal Day: हिमाचल दिवस 2025: पांगी में राज्य स्तरीय समारोह, महिलाओं को 1500 रुपये सहायता”

Himachal Day 2025: हिमाचल दिवस आज, पांगी में पहली बार राज्य स्तरीय समारोह, महिलाओं को मिलेंगे 1500-1500 रुपये
हिंदी टीवी न्यूज़/ब्यूरो/पांगी/किलाड़/शिमला। Published by: Megha Jain Updated Tue, 15 Apr 2025
Himachal Day 2025: पांगी में पहली बार राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हो रहा है। सोमवार को पांगी पहुंचे सीएम ने कहा कि महिलाओं को अप्रैल, मई और जून की एक साथ इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि का तोहफा मिलेगा।
हिमाचल दिवस पर जनजातीय क्षेत्र पांगी की महिलाओं के लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 1500-1500 रुपये देने की सौगात देंगे। पांगी में पहली बार राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हो रहा है। सोमवार को पांगी पहुंचे सीएम ने कहा कि महिलाओं को अप्रैल, मई और जून की एक साथ इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि का तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में रिक्त चल रहे पदों को युक्तिकरण से भरा जाएगा। सरकार इसके लिए प्रयासरत है।
उधर, कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए तीन फीसदी महंगाई भत्ते का एलान भी संभावित है। सीएम का चौपर से किलाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सीएम ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में बड़े आयोजनों का मकसद यह है कि लोगों की समस्या तक पहुंचें। कहा कि सर्दियों में पूरा इलाका देश दुनिया से कट जाता है, यह कैसे बहाल रहेगा इसके लिए भी सरकार उचित कदम उठाएगी।