Himachal Election: पुलिस अब तक 1.95 करोड़ के नशीले पदार्थ कर चुकी बरामद
Himachal Election: पुलिस अब तक 1.95 करोड़ के नशीले पदार्थ कर चुकी बरामद, 12 कंपनियां चुनाव ड्यूटी में तैनात
पुलिस अब तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 234 अभियोग दर्ज किए हैं।
पुलिस ने प्रदेश में चुनाव के बीच कानून, व्यवस्था बनाए रखने के लिए नशा और शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अब तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 234 अभियोग दर्ज किए हैं। इसमें 34.65 किलोग्राम चरस, 1528.74 ग्राम हेरोइन, 28170 नशीली दवाइयां, 152996 अफीम के पौधे, 4747 ग्राम गांजा और 6.09 ग्राम स्मैक जब्त की गई। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 655 अभियोग दर्ज किए गए। इसमें 21807.907 लीटर देसी शराब, 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब, 1372.055 लीटर अवैध शराब तथा 1059 लीटर बीयर जब्त की गई है। अब तक 24,76,365 रुपये की नगदी और 10.75.760 रुपये के बहुमूल्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने संदेहास्पद गतिविधियों की निगरानी के लिए खुफिया तंत्र विकसित किया गया है। संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पड़ौसी राज्यों के साथ समन्वय भी स्थापित किया जा रहा है।