Himachal Electricity Board: जल्दी कनेक्शन चाहिए तो बिजली का मीटर खरीदकर लाएं, जानें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में बिजली के मीटर लगाने हैं तो लोगाें को खुद खरीदकर लाने की सलाह दी जा रही है। अगर लोग जल्दी कनेक्शन लगाने की जिद्द कर रहे हैं तो अधिकारी उन्हें खुद ही मीटर खरीदकर लाने को कह रहे हैं। कई लोग सचमुच खुद मीटर खरीद रहे हैं। एक मीटर 800 रुपये तक मिलता है। इसकी ओके टेस्ट रिपोर्ट भी साथ लानी पड़ रही है। राज्य बिजली बोर्ड के पास दरअसल मीटर खत्म हो गए हैं। बोर्ड के अधिकारियों को अभी स्मार्ट मीटर आने का इंतजार है। इससे प्रदेश में कई पेयजल, सिंचाई आदि की योजनाओं में भी मीटर नहीं लगाए जा पा रहे हैं। राज्य में बिजली के मीटरों की भारी कमी चल रही है।