Himachal Landslide: सोलन में दत्यार के पास अखबार की गाड़ी पर गिरे पत्थर, एक की मौत; तीन घायल
सोलन में दत्यार के पास अखबार की गाड़ी पर गिरे पत्थर
हिमाचल प्रदेश के सोलन में भूस्खलन हुआ है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर अखबार लेकर आ रही गाड़ी पर पत्थर गिर गए। हादसे में व्यक्ति मौत हो गई है। जबकि चालक सहित तीन गंभीर घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। यहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।
वहीं, पत्थरों के गिरने से एक लेन पूरी तरह बाधित हो गई। इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसा देर रात 2:30 बजे हुआ। पत्थरों को हटाने का काम जारी है। पुलिस जांच में जुटी है। हादसे में देव राज(40) पुत्र देस राज, निवासी पलाही गेट, फगवाड़ा कपूरथला की मौत हो गई है। वहीं चालक कुलदीप सिंह(40 ) पुत्र हरभजन सिंह निवासी गढ़शंकर होशियारपुर, भावुक(23) पुत्र चमन लाल मोहल्ला जालंधर सिटी o वंदना सोंधी(43) पत्नी चमन लाल निवासी मोहल्ला जालंधर सिटी घायल हैं।
शिमला में जगह–जगह भूस्खलन
उधर, भारी बारिश से राजधानी शिमला में भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। पवाबो-क्यार-कोटी सड़क भराड़ी के बड़ा मोड़ में बाधित हो गई। वहीं विकासनगर में पेड़ गिर गया। इससे गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है। , भारत