Himachal Lok Sabha Elections: क्या BJP में शामिल होंगे कांग्रेस के 6 बागी
Himachal Lok Sabha Elections: क्या BJP में शामिल होंगे कांग्रेस के 6 बागी? पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दिए संकेत
शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Himachal Lok Sabha Elections) के लिए चार सीटों पर सियासी घमासान होने जा रहा है. यहां पर प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी झटका लग सकता है. कांग्रेस (Congress) के छह बागी पूर्व विधायक भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं. चर्चाएं हैं कि बुधवार को दिल्ली में ये बागी भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक दिल्ली में डटे हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट में इनकी सदस्यता रद्द करने के आदेश को चुनौती दी गई है.ऐसे में यह फिलहाल, दिल्ली में डटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा को भाजपा कांगड़ा लोकसभा सीट से उतार सकती है. वहां से भाजपा ब्राह्मण चेहरा उतारना चाहती है.
बड़ी बात है कि बागी चैतन्य शर्मा ने इसके संकेत भी दिए हैं. इनके भाजपा में जाने की चर्चाओं को इसलिए भी बल मिलता है, क्योंकि इनके पिता उत्तराखंड में भाजपा सरकार में मुख्य सचिव भी रहे हैं. चैतन्य ने फेसबुक पर एक लंबी चौसी पोस्ट डाली और लिखा, येन बद्धो बलि राजा,दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:। इसके अलावा, चैतन्य ने लिखा कि गत दिनों में जो कुछ हमारे आस पास चल रहा है, उस बीच आप सभी का मेरे साथ बने रहना मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है और कृतज्ञता का क्षण है. महाबली हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ इस मुश्किल घडी में मेरे गगरेट के परिवार की एकता को बनाएँ रखने के लिए भेंट स्वरुप इस पत्र मैं संघ “एकता सूत्र” भेज रहा हूँ. हमारी कलाई पर यह “एकता सूत्र” हमारे जनकल्याण के इस संघर्ष में हमारे गगरेट के लोगों की रक्षा करेगा और हमारी एकता का प्रतीक बनेगा. आने वाले समय में मेरा हर कदम, हर बार की तरह, जन कल्याण और गगरेट के सपनो को साकार करने की दिशा में उठेगा.
क्या बोले जयराम
शिमला में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा है कि कांग्रेस के बागी विधायकों को भाजपा पूरा मान-सम्मान देगी. जयराम बोले कि बागियों को उपचुनाव में टिकट देने पर पार्टी हाईकमान फैसला लेगा. इस दौरान उनसू पूछा गया कि कांग्रेस के बागियों को टिकट देने पर भाजपा का कैडर नाराज हो जाएगा तो जयराम ने कहा कि भाजपा का कैडर नाराज नहीं होता है. यह हमारे घर का मामला है और हम इसे देख लेंगे. कांग्रेस के बागियों ने बड़ा कदम उठाया है. राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत में उनके योगदान को देखते हुए सही निर्णय लिया जाएगा.
राज्यसभा चुनाव में किया था खेल
बता दें कि हिमाचल में इकलौती राज्यसभा सीट के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. इस दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था. सभी ने क्रॉस वोटिंग की थी. हालांकि, बाद में ये बजट सत्र में भी शामिल नहीं हुए थे जबकि व्हिप जारी किया गया था. फिर स्पीकर ने इनकी विधायकी खत्म कर दी थी. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा है.