Himachal News: पैसा दोगुना, महंगे उपहार का लालच दे करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार
Himachal News: पैसा दोगुना, महंगे उपहार का लालच दे करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार, बरठीं में खोला था कार्यालय
हिंदी टीवी न्यूज़, बिलासपुर। Published by: Megha Jain Updated Mon, 30 Dec 2024
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में शातिरों ने बरठीं में कंपनी का कार्यालय खोलकर निवेशकों को पैसा दोगुना करने और महंगे उपहार देने का लालच दिया। जब लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया तो कंपनी कार्यालय बंद करके फरार हो गई।
बिलासपुर जिले में निवेश के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। शातिरों ने बरठीं में कंपनी का कार्यालय खोलकर निवेशकों को पैसा दोगुना करने और महंगे उपहार देने का लालच दिया। जब लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया तो कंपनी कार्यालय बंद करके फरार हो गई। कंपनी में निवेश करने वाले लोगों ने मामले को लेकर झंडूता अदालत में शिकायत दायर की। अदालत के आदेश पर तलाई थाना में मामला दर्ज किया गया है। संजय कुमार निवासी गांव सुन्हाणी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर सहित अन्य 14 शिकायतकर्ताओं ने बताया है कि पिछले साल बरठीं में एक फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खुला। कंपनी में एक स्थानीय व्यक्ति भी काम कर रहा था।
उसने और कंपनी को खोलने वाले पंजाब के कुछ लोगों ने निवेश करने के लिए उकसाया। उन्होंने कंपनी की आकर्षक योजनाएं दिखाईं और जाल में फंसा कर निवेश करवा लिया। कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों को प्रभावित करने के लिए कहा कि कंपनी ने उपहार में उन्हें महंगी कारें कारें दी हैं। यह भी आश्वासन दिया गया कि कंपनी की बाजार में बहुत अच्छी स्थिति है और आवेदकों का पैसा कंपनी में सुरक्षित है। करोड़ों रुपये का निवेश करवाने के बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी करने के इरादे से कंपनी का बार-बार नाम बदलने के लिए विभिन्न स्थानों और होटलों में समारोह आयोजित किए। कुछ समय कंपनी ने बरठीं में स्थापित किया अपना कार्यालय यह कहकर बंद कर दिया कि वह पंजाब में किसी अन्य स्थान पर नया कार्यालय खोलने जा रहे हैं।