Himachal News: अब पांच माह नालागढ़, देहरा, हमीरपुर विस क्षेत्र पर रहेगा कांग्रेस का फोकस
Himachal News: अब पांच माह नालागढ़, देहरा, हमीरपुर विस क्षेत्र पर रहेगा कांग्रेस का फोकस
कांग्रेस के टिकट पर नालागढ़ से हरदीप बावा, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा और हमीरपुर सदर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 2022 में चुनाव हारे थे। निर्दलीय केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा इन क्षेत्रों से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।
लोकसभा और छह विधानसभा उपचुनावों से निपटी प्रदेश सरकार और कांग्रेस संगठन का अब पूरा फोकस नालागढ़, देहरा और हमीरपुर पर आ गया है। इस साल अक्तूबर तक इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव प्रस्तावित हैं। कांग्रेस के टिकट पर नालागढ़ से हरदीप बावा, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा और हमीरपुर सदर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 2022 में चुनाव हारे थे। निर्दलीय केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा इन क्षेत्रों से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। अब तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे देने के चलते अब तीन क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे।ऐसे में कांग्रेस सरकार पूरी ताकत के साथ इन तीन उपचुनावों को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि आगामी चार से पांच माह तक संगठन की गतिविधियाें को इन तीनों क्षेत्रों में बढ़ाया जाएगा। बूथ से ब्लॉक स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा। इसके लिए सरकार-संगठन ने मुहिम शुरू भी कर दी है। आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों से सरकार में बड़ी नियुक्तियां भी होना संभावित है। उपचुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों के चयन को सत्तारुढ़ दल ने रणनीति बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। मंगलवार शाम सीएम सुक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बीच ओकओवर में इस बाबत चर्चा हुई है। पुराने प्रत्याशियों पर दांव खेला जाए या किन्हीं नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा जाए, इसको लेकर मंथन किया जा रहा है। वहीं, सीएम ने तीन मंत्रियों के साथ भी बैठक की है। इसमें 11 या 12 को विधायक दल की बैठक बुलाने पर चर्चा हुई।