Himachal News: जल शक्ति विभाग बग्गी के 1,300 टेंडरों पर विजिलेंस जांच की आंच, ठेकेदार ने की थी शिकायत

विजिलेंस टीम जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय बग्गी में एक साल में आवंटित किए गए 1,300 से अधिक टेंडरों की जांच करेगी और पता लगाएगी कि इनमें कोई अनियमितता तो नहीं बरती गई है। पढ़ें क्या है पूरा मामला…
विजिलेंस टीम ने जल शक्ति विभाग के बग्गी मंडल का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। टीम टेंडर को लेकर अधिशासी अभियंता को कौन-कौन सी शक्तियां प्राप्त हैं, इससे संबंधित सारा रिकॉर्ड भी जुटा रही है। जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता हर्ष शर्मा ने बताया कि विजिलेंस जांच में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। पूरी ईमानदारी व नियमों के तहत कार्य किया है। पूरी उम्मीद है कि जांच में सही साबित होंगे।एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा का कहना है कि जल शक्ति विभाग के बग्गी डिविजन में अनियमितता होने की शिकायत मिलने पर जांच चल रही है। टेंडर से संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में ले लिए हैं। इनकी बारीकी से जांच की जा रही है।