Himachal News: नाहन के राकेश ने मॉरिशस में यूपीआई से किया पहला लेनदेन, प्रधानमंत्री ने किया सेवा का शुभारंभ
सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर राकेश भारद्वाज इन दिनों मॉरिशस में अपने बेटे के पास गए हैं। यूपीआई सुविधा शुरू होने के बाद उन्होंने सोमवार को मॉरिशस से क्यूआर कोड के माध्यम से पहला लेनदेन किया। अब भारत के नागरिक श्रीलंका व मॉरिशस में यूपीआई पेमेंट्स के माध्यम से भी लेनदेन कर सकेंगे। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से किया। नाहन निवासी राकेश भारद्वाज मॉरीशस में इस सुविधा का लाभ उठाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर राकेश भारद्वाज इन दिनों मॉरिशस में अपने बेटे के पास गए हैं। यूपीआई सुविधा शुरू होने के बाद उन्होंने सोमवार को मॉरिशस से क्यूआर कोड के माध्यम से पहला लेनदेन किया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे एंव मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी जुड़े।राकेश भारद्वाज के संबंधी और भाजपा नेता प्रदीप विज ने बताया कि आज मॉरीशस, श्रीलंका व भारत के बीच यूपीआई पेमेंट का शुभारंभ हुआ है। इसके तहत भारत से श्रीलंका व मॉरिशस जाने वाले नागरिकों को वहां यूपीआई के माध्यम से लेनदेन की सुविधा मिलेगी और उपरोक्त देशों से भारत आने वाले नागरिकों को भी यह सुविधा मिलेगी। प्रदीप विज ने बताया कि मॉरीशस में यूपीआई के माध्यम से पहली पेमेंट नाहन निवासी उनके जीजा राकेश भारद्वाज ने की। इससे उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीआई पैसों की लेनदेन का सुगम साधन है और इसे कम पढ़े लिखे लोग भी आसानी से कर सकते हैं।