Himachal News: पंचायत कमरऊ में संयुक्त परिवार के 4 भाइयों की एक साथ निकलेगी बरात
Himachal News: गिरिपार की पंचायत कमरऊ में अनोखी शादी, संयुक्त परिवार के 4 भाइयों की एक साथ निकलेगी बरात
हिंदी टीवी न्यूज़, पांवटा साहिब (सिरमौर) Published by: Megha Jain Updated Sat, 07 Dec 2024
ऐतिहासिक कमरऊ पंचायत में शनिवार को एक ही घर से चार बारातें निकलेंगी। ध्यान रहे कि नब्बे के दशक में इस गांव को एशिया के सबसे अमीर गांवों की सूची में शामिल किया गया था।
आधुनिक युग में पहाड़ी प्रदेश में भी संयुक्त परिवार बिखरते जा रहे है। लेकिन, गिरिपार क्षेत्र के कई गांव आज भी सदियों पुरानी संयुक्त परिवार की परंपरा कायम है। ऐसा ही एक उदाहरण कमरऊ पंचायत मेें शनिवार को देखने को मिलेगा। सात दिसंबर को एक ही परिवार से एक साथ चार चचेरे भाइयों की बरात निकलेगी।
बता दें कि गिरिपार क्षेत्र का कमरऊ गांव खनन क्षेत्र के लिए देशभर में काफी चर्चित रहा है। नब्बे के दशक में इस गांव को एशिया के सबसे अमीर गांवों की सूची में शामिल किया गया था। अब कमरऊ गांव एक और अनूठी पहल के लिए चर्चा में आ गया है। पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर, भरत ठाकुर, दिनेश शर्मा व कंवर सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर को एक नया इतिहास लिखा जा रहा है