Himachal News: पीएम मोदी से मिलकर हिमाचल के ये मुद्दे उठाएंगे सीएम सुक्खू, इन केंद्रीय मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी से मिलकर हिमाचल के ये मुद्दे उठाएंगे सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार दोपहर बाद दिल्ली गए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। इसके अलावा चार दिवसीय दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सुक्खू भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में हिमाचल को मिलने वाले 4300 करोड़ रुपये के एरियर का मामला उठाएंगे। अब तक हिमाचल को कुछ नहीं मिला है। हिमाचल में स्थापित बिजली परियोजनाओं से 12 प्रतिशत रायल्टी का मामला भी प्रधानमंत्री के समक्ष उठाएंगे।
विक्रमादित्य सिंह नितिन गडकरी से मिलेंगे
उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने इस रायल्टी को खत्म किया था। इसके अलावा विशेष आर्थिक सहायता की मांग रहेगी। फोरलेन और लंबित पड़े राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए बजट के लिए भी बात रखेंगे।
आपदा से हुए नुकसान के एवज में नौ हजार करोड़ से अधिक की राशि दिए जाने का विषय, चीन के साथ सटे हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ गांवों में ढांचागत विकास और ऋण की सीमा बढ़ाने के विषयों पर चर्चा होगी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे।
‘जयराम सरकार ने हिमाचल के हितों को बेचा’
दिल्ली जाने से पहले कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार ने हिमाचल के हित बेचे। दिल्ली में केंद्र से हिमाचल को प्रस्तावित आपदा राहत राशि को लेकर भी चर्चा की जाएगी। पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (पीडीएनए) की ग्रांट हिमाचल को नहीं मिल पाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर, 2011 को हिमाचल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बीबीएमबी की तरफ से संचालित विद्युत परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19 प्रतिशत तय की। यह हिस्सेदारी 27 सितंबर, 2011 से प्रदेश को मिलनी शुरू हो गई है, लेकिन 2011 से पहले का एरियर अब तक नहीं मिल पाया।
हिमाचल की पूर्व सरकार ने पावर प्रोजेक्ट में रॉयल्टी कम की थी। इससे हिमाचल को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। रायल्टी के मामले पर भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
जनता ने भविष्य की राजनीति का रास्ता दिखाया- सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भविष्य की राजनीति को रास्ता दिखाया है। दल बदलने वालों को जनता ने अच्छा जवाब दिया है कि बिके हुए लोगों को हम घर बैठा देंगे। सरकार गिराने की कोशिश नाकामयाब हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के समय केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग होता है। इसने हम घबराने वाले नहीं हैं।