Himachal News: शिक्षक की शक्ल में हैवान…तीन वर्षों में स्कूलों में सात छात्रों के साथ यौन शोषण के मामले; सभी में टीचर आरोपी
Himachal Latest News हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में छात्रों के यौन शोषण के सात मामले आए हैं सभी आरोपित शिक्षक हैं। विधायक राकेश जम्वाल द्वारा पूछे सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी प्राप्त करवाई। विचारणीय है कि जवाब में बताया गया है कि इनमें एक शिक्षक को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल में शिक्षक बने हैवान
- तीन वर्ष में स्कूलों में विद्यार्थियों के यौन शोषण के सात मामले शिमला। Himachal News: स्कूलों में विद्यार्थियों के यौन शोषण के मामले सामने आए हैं। तीन वर्ष में विद्यार्थियों के यौन शोषण के सात मामले आए हैं, सभी आरोपित शिक्षक हैं। विधायक राकेश जम्वाल द्वारा पूछे सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी। जवाब में बताया गया है कि इनमें एक शिक्षक को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया।
एक शिक्षक के पद पर प्रारंभिक वेतनमान स्थापित
कोर्ट की ओर से बरी किए जाने के बाद उक्त शिक्षक को दोबारा नियुक्त कर दिया गया है। एक शिक्षक को पद के प्रारंभिक वेतनमान में स्थापित कर दिया गया। इस मामले में कोर्ट द्वारा अध्यापक को बरी करने के बाद शिक्षा निदेशालय ने भी अपने आदेश को निरस्त करते हुए उसके वेतन मामले में पुनर्विचार संबंधी आदेश पारित कर दिए, जो वर्तमान में विचाराधीन हैं।
शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई
एक अन्य शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। शेष शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है। यौन शोषण की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने खंड, जिला व राज्यस्तर पर समितियां गठित की हैं। सभी शिक्षण संस्थानों में शिकायत के लिए पेटियां लगाई हैं