Himachal News: सात साल में प्रदेश में 20 गुना बढ़ी चिट्टे की तस्करी
Himachal News: सात साल में प्रदेश में 20 गुना बढ़ी चिट्टे की तस्करी, कई सलाखों के पीछे
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 18 Nov 2024
पिछले कुछ सालों में नशे की तस्करी कई गुना बढ़ी है। यही वजह है कि जिला शिमला समेत प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में आ गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में चिट्टे की तस्करी हो रही है। पिछले कुछ सालों में नशे की तस्करी कई गुना बढ़ी है। यही वजह है कि जिला शिमला समेत प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में आ गए हैं। हालांकि पुलिस विभाग इसको लेकर कार्रवाई करते हुए लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रहा है और इसको लेकर प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर भी अभियान चलाया गया है, लेकिन दूसरे राज्यों में बैठे नशा तस्करी के मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस वजह से प्रदेश में नशा तस्करी का यह नेटवर्क टूटने का नाम नहीं ले रहा है।