Himachal News: हिमाचल प्रदेश में 40 रुपये के लिए हत्या
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में 40 रुपये के लिए हत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने दर्ज किया मामला
हिंदी टीवी न्यूज़, हमीरपुर Published by: Megha Jain Updated Thu, 02 Jan 2025
Murder For 40 Rupees: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में 40 रुपये के लिए हत्या कर दी गई। घटना हमीरपुर के भोरंज की है। जहां महज 40 रुपये के लिए साथी मजदूर की हत्या कर दी गई।
भोरंज में महज 40 रुपये के लिए साथी मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात 26 दिसंबर को भोरंज के सम्मूताल में हुई बताई जा रही है। मारपीट के दौरान संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। छह दिन के बाद संदीप ने एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान बीती रात को दम तोड़ दिया।
पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में आरती देवी निवासी गांव नेतवापुर, डाकघर उमरिया बाजार, तहसील धनघटा, जिला संत कबीरनगर, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी गांव सम्मूताल तहसील भोरंज ने कहा कि 26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे जब वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी, बाहर जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनाई दी। सड़क पर पेट्रोल पंप के नजदीक यूपी निवासी रामदरश ने पति संदीप को पकड़ रखा था। इस दौरान रामदरश के साडू अमरजीत ने बांस के डंडे से इसके पति के सिर पर प्रहार कर दिया और मौके से भाग गए
महिला ने कहा कि इस दौरान उसके मौसा समरजीत और पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी मौके पर थे। शिकायतकर्ता घायल पति को अपने मौसा समरजीत के साथ पैदल ही बस्सी अस्पताल ले गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को यह जानकारी दी गई कि गिरने से संदीप चोटिल हुआ है। ऐसे में केस दर्ज नहीं हुआ था।