Himachal News: 22 अगस्त को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, विधानसभा के मानसून सत्र को मिल सकती है स्वीकृति

News By : HINDI TV NEWS
Edited By : AVIRAL JAIN
22 अगस्त को हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू करेंगे। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को मंजूरी मिल सकती है। इसी के साथ हिमाचल सरकार की ओर से ई-टैक्सी खरीद और नई खनन नीति को भी स्वीकृति मिल सकती है। प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान को लेकर भी चर्चा होगी।
विधानसभा सचिवालय की ओर से पांच से आठ बैठकों का सुझाव जुलाई माह के पहले सप्ताह में सरकार को भेजा था। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार की ओर से ई-टैक्सी खरीद और नई खनन नीति को स्वीकृति प्राप्त होगी।
कुल्लू में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति को लेकर राहत कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। किस स्तर पर आवश्यक सेवाएं बहाल हो पाई हैं और सड़कों की स्थिति पर चर्चा होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना सहित प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।