Himachal Pradesh Weather: बारिश और हिमपात ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh Weather) में अचानक बदलाव से जहां आम जनता ने गर्मी से राहत की सांस ली है। वहीं किसानों के लिए ये मौसम मुसीबत बनता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने भी अपने पूर्वानुमान के चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी कर रखा है। शिमला। हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर वर्षा और ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, आंधी और हिमपात के चलते किसानों की मुसीबत बढ़ गई है।बीते शुक्रवार शाम चार बजे के बाद मौसम में हुए बदलाव के बाद तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई। आंधी और बारिश का मौसम इतना तेज था कि आसपास के गांव में पेड़, बिजली की तारें टूटकर गिर गई थी, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही।ओलावृष्टि और तेज बारिश के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश और तेज आंधी के चलते भिंडी, लौकी, बैगन, टमाटर, शिमला, हरी मिर्च, करेला, प्याज, खीरा, सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम में हुए बदलाव को चलते किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं।