Himachal Tomato Price: हिमाचल के सोलन में टमाटर के रेट में बड़ी गिरावट, किसानों के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत
हिमाचल के सोलन में टमाटर के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। टमाटर के दामों में आई इस गिरावट ने किसानों के सामने अब नई मुसीबत खड़ी कर दी है। एक दिन में हिम सोना टमाटर 27 रुपये प्रतिकिलो कम हुआ है। रेट लगातार कम होने के बाद किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। अगर ऐसे ही दाम कम हुए तो किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएंगे।
जानकारी के अनुसार, बीते दो सप्ताह से टमाटर के रेट में लगातार गिरावट आ रही है। मात्र 14 दिनों में सोलन का लाल सोना 208 रुपए प्रतिकिलो से घटकर 48 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है।
किसानों के सामने मुश्किल
रेट लगातार कम होने के बाद किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। अभी 50 प्रतिशत टमाटर किसानों के खेत में हैं। अगर रेट इसी प्रकार कम होता रहा तो किसानों के लिए लागत पूरी करना भी मुश्किल हो जाएगा।