Himachal Vigilance: आपदा प्रभावित परिवार को राहत राशि देने के एवज में पटवारी ने ली 20 हजार रिश्वत

Himachal Vigilance: आपदा प्रभावित परिवार को राहत राशि देने के एवज में पटवारी ने ली 20 हजार रिश्वत, गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा में विजिलेंस टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी राकेश कुमार शर्मा ने आपदा प्रभावित रामलाल को रिलीफ फंड से आए 1,20,000 रुपये में से 20 हजार रुपये की मांग कर दी। रामलाल का घर आपदा में तबाह हो गया था। परिवार के लोग मकान खाली कर खुद बाहर रह रहे थे।
प्रदेश सरकार ने प्रभावित को 1,20,000 रुपये की राहत राशि दी थी। लेकिन इसे जारी करने के बदले 20 हजार रुपये पटवारी ने ही मांग लिए। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने इंस्पेक्टर छतर सिंह की अध्यक्षता में एक टीम ट्रैप के लिए बनाई और पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।