Himachal Weather:हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम को मौसम बदला
हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम को मौसम बदला. इस दौरान चंबा में धूल भरी आंधी चलने से लोगों को दिक्कत हुई.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम बदला है. सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां हल्की बर्फबारी हुई है. वहीं, आंधी तूफान से भी परेशानी हुई है. हिमाचल (Himachal Pradesh) के कुल्लू, कांगड़ा सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश (Rain) भी हुई है. गुरुवार सुबह भी मंडी जिले में बारिश शुरु हुई है.
उधर, जोगिंद्रनगर में मेले के दौरान 40 अस्थायी दुकानों की छतों को नुकसान पहुंचा है. यहां पर तेज तूफान आया था. उधर, गुरुवार को शिमला सहित अन्य इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हालांकि, मंडी में सुबह सुबह बारिश शुरू हो गई है. शिमला के कुमारसैन में देर रात को भारी ओलावृष्टि हुई है. यहां पर सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम को मौसम बदला. इस दौरान चंबा में धूल भरी आंधी चलने से लोगों को दिक्कत हुई. इस दौरान जबरदस्त तूफान और बारिश हुई. हिमाचल के ऊना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियास रिकॉर्ड किया गया है. कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, चंबा, सुंदरनगर, नाहन, बरठीं और धौलाकुआं में पारा 30 डिग्री पार रहा. मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने गुरुवार और शुक्रवार को बारिश, बर्फबारी, अंधड और ओलावृष्टि का येलो और 13 और 14 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 16 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.