Himachal Weather: एक सप्ताह बारिश-बर्फबारी, चार दिन येलो-ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल में बिगड़ा माैसम, एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी के आसार, चार दिन येलो-ऑरेंज अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Tue, 25 Feb 2025
रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का दाैर शुरू हो गया है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी दोपहर बारिश दर्ज की गई है। माैसम बदलने से तापमान में गिरावट आई है।
हिमाचल प्रदेश में माैसम फिर बिगड़ गया है। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का दाैर शुरू हो गया है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी दोपहर करीब 1:45 से हल्की बारिश शुरू हुई। माैसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। माैसम विभाग ने राज्य में आगामी एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं कई भागों में चारदिन भारी बारिश-बर्फबारी का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 26, 27 और 28 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश-बर्फबारी
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 फरवरी से 3 मार्च तक हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 26, 27 और 28 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस अविध के दाैरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 27 व 28 फरवरी के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 से 28 फरवरी के दाैरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर,शिमला, सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है। 1 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर और 2 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 3 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है।