Himachal Weather: बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुला, फरवरी में 15% अधिक बारिश

Himachal Weather: भारी बारिश-बर्फबारी के बाद माैसम खुला, दुश्वारियां बरकरार, फरवरी में 15 फीसदी अधिक बरसे बादल
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/केलांग/कुल्लू/कांगड़ा Published by: Megha Jain Updated Sat, 01 Mar 2025
प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश-बर्फबारी के बाद शनिवार को माैसम तो खुला लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं।
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश-बर्फबारी के बाद शनिवार को माैसम तो खुला लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। चंबा, लाहाैल-स्पीति, कुल्लू व किन्नाैर जिले में कई सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर व पेयजल आपूर्ति योजनाएं ठप हैं। बर्फबारी के बाद तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5-15 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा है। आज राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार को कुल्लू के पाहनाला और कांगड़ा के छोटा भंगाल के मुल्थान में बादल फटे।
भारी बारिश-बर्फबारी के चलते पंजाब के पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग लापता और तीन घायल हैं। बारिश-बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भूस्खलन-बाढ़ से अलग-अलग जगह 22 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। चंबा, लाहौल और किन्नौर में पांच जगह हिमखंड गिरे। राज्य में 300 से अधिक सड़कें बंद हैं। सैकड़ों बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। शुक्रवार को एचआरटीसी के 450 रूट फेल हो गए और 279 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। आज कुल्लू, पांगी, लाहौल, किन्नौर समेत कुछ जिलों के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला और जतोग में शनिवार को प्राइमरी की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
सड़क बहाली में जुटा बीआरओ, हिमखंडों के गिरने का खतरा बढ़ा
जिला लाहौल-स्पीति व कुल्लू में तीन दिन बाद मौसम खुला है। ऐसे में बर्फबारी व बारिश से राहत मिली है। हालांकि, जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लाैटा है। हिमखंडों के गिरने का खतरा अब बढ़ गया है। बर्फबारी से लाहौल का संपर्क देश-दुनिया से कटा हुआ है। बीआरओ ने अब सड़कों की बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। कुल्लू और लाहौल में 280 से अधिक सड़कें बंद हैं। वहीं बिजली के भी 500 से अधिक ट्रांसफार्मर अभी ठप हैं। वहीं गांधीनगर के समीप भूस्खलन का मलबा सड़क पर आने से कुल्लू-भुंतर मुख्य सड़क में शनिवार सुबह से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मलबा हटाने के लिए सुबह 9:00 बजे के बाद जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची। टिकराबावड़ी से लेकर कुल्लू शहर तक दोनों ओर लोग सड़क बहाल होने का इंतजार करते रहे।
कहां कितनी बारिश-बर्फबारी
बीते 24 घंटों के दाैरान भुंतर में 112.2, जोत 108.8, जोगिंद्रनगर 108.0, सेऊबाग 106.0, बंजार 92.0, धर्मशाला 85.2, मनाली 82.0, बैजनाथ 78.0, पालमपुर 75.6, करसोग 68.2, रामपुर 60.0 व शिमला 25.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं खदराला में 20.0, कोठी 15.0, निचार 5.0 व जोत में 4.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
फरवरी में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बरसे बादल
फरवरी में प्रदेश में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश हुई। बीते बुधवार तक प्रदेश में सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई थी। दो दिनों के दौरान हुई बारिश ने फरवरी की औसत बारिश में सुधार ला दिया है। फरवरी में 117 मिलीमीटर बारिश हुई। 101 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।