Himachal Weather: भरमौर की चोटियों पर बर्फबारी
Himachal Weather: भरमौर की चोटियों पर बर्फबारी, कुल्लू में अंधड़ से उड़ीं अस्थायी दुकानों की छतें
जनजातीय क्षेत्र भरमौर स्थित भरमाणी माता मंदिर क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई। उधर, कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर की अस्थायी मार्केट में अंधड़ ने व्यापारियों को परेशान किया।
मई की दस्तक के बाद भी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल रही। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। केलांग का न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में चल रहा है। बुधवार दोपहर को जनजातीय क्षेत्र भरमौर स्थित भरमाणी माता मंदिर क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई। एकाएक मौसम में हुए बदलाव के चलते लोग भी अचरज में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बर्फबारी होने से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ऊपरी चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई हुई।
उधर, कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर की अस्थायी मार्केट में अंधड़ ने व्यापारियों को परेशान किया। अंधड़ से यहां पर 10 से अधिक दुकानों की छतें उड़ गईं। धूल और तेज हवा के चलते व्यापारियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। तीन दिन अस्थायी मार्केट में कारोबार मंदा रहा था। बुधवार सुबह मौसम साफ था। ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद थी कि कारोबार बेहतर होगा। दोपहर बाद मौसम बिगड़ा और हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवा चली। 12 मई तक ढालपुर की अस्थायी मार्केट में दुकानें सजी रहेंगी।
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.0, सुंदरनगर 10.1, भुंतर 10.4, कल्पा 4.8, धर्मशाला 11.2, ऊना 12.6 नाहन 15.9, केलांग -1.8, पालमपुर 11.0, सोलन 10.2, मनाली 7.2, कांगड़ा 14.5, मंडी 11.3, बिलासपुर 12.8, हमीरपुर 13.7, डलहौजी 4.5, जुब्बड़हट्टी 12.4, कुफरी 7.8, कुकुमसेरी 2.9, नारकंडा 5.9, रिकांगपिओ 9.2, धौलाकुआं 15.0, बरठीं 11.1, कसौली 11.6, पांवटा साहिब 22.0, सराहन 8.5 और देहरागोपीपुर में 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।