Himachal Weather: मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल… पलचान में भारी नुकसान; सूबे में आज और कल बारिश के आसार
मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल
हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव मे मध्यरात्रि बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया।
इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है। उन्होंने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है
आज और कल हल्की बारिश के आसार, 27 से 30 जुलाई तक येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज और शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार हैं। 27 से 30 जुलाई तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही। ऊना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बारिश न होने के चलते मैदानी जिलों में उमस बढ़ गई है। मैदानी जिलों के न्यूनतम तापमान में भी बीते कुछ दिनों से बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण प्रदेश में अभी भी 15 सड़कें और 62 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। उधर चंबा के बनीखेत परिक्षेत्र के तहत आती नगाली पंचायत मजधार गांव में मंगलवार मध्यरात्रि अंधड़ से एक मकान और एक गोशाला की छत उड़ गई। बुधवार सुबह सात बजे चंबा-तलेरू मार्ग पर छौ के समीप नाले का जल स्तर बढ़ने से वाहनों की रफ्तार डेढ़ घंटा थमी रही।
मंगलवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 17.6, कल्पा में 16.2, धर्मशाला में 20.5, ऊना में 25.6, नाहन में 24.5, सोलन में 21.4, मनाली में 20.6, कांगड़ा में 24.7, मंडी में 25.1, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 26.5, चंबा में 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं अधिकतम तापमान में ऊना में 36.4, बिलासपुर में 34.2, चंबा में 34.0, हमीरपुर में 33.7, मंडी में 33.2, कांगड़ा में 33.0, सोलन में 29.5, नाहन में 29.4, धर्मशाला में 28.0, मनाली में 27.8 और शिमला में 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा।