Himachal Weather: सर्दी के मौसम में पारा तोड़ रहा रिकॉर्ड
Himachal Weather: सर्दी के मौसम में पारा तोड़ रहा रिकॉर्ड, सूखे जैसे हालात; गेहूं की बिजाई अटकी
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 04 Nov 2024
प्रदेश में सर्दी के मौसम में पारा रिकाॅर्ड बना रहा है। बारिश नहीं होने की वजह से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अधिकांश क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई अटक गई है।
हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम में पारा रिकाॅर्ड बना रहा है। बारिश नहीं होने की वजह से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अधिकांश क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई अटक गई है। प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से मौसम साफ है। अक्तूबर सूखा बीत गया। अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10 नवंबर तक बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में किसान बारिश की आस में आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. एचआर शर्मा ने कहा कि 15 नवंबर तक गेहूं की बिजाई होना जरूरी है।
किसान आसमान पर नजरें टिकाए हैं
इसके बाद बिजाई करने से फसल प्रभावित होगी। कई क्षेत्रों में अब तक गेहूं की बिजाई कर ली जाती थी। किसान आसमान पर नजरें टिकाए हैं कि जब बारिश होगी तो बुवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि गेहूं हिमाचल प्रदेश की प्रमुख रबी की फसल है। राज्य में करीब 85 फीसदी क्षेत्र में खेती वर्षा पर ही निर्भर रहती है। उधर, रविवार को सोलन में अधिकतम तापमान 29.0 और धर्मशाला में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।