Himachal Weather: सोलंगनाला में नए साल की पहली बर्फबारी, पर्यटक हुए गदगद, जानें 2 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम के करवट लेने के बाद सोलंगनाला में नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा, अटल टनल, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा में ताजा बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम के करवट लेने के बाद शुक्रवार को सोलंगनाला में नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा, अटल टनल, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा में ताजा बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अटल टनल के दोनों छोर में बर्फ गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद है। कुल्लू और लाहौल के बीच फोर बाई फोर वाहन चल रहे हैं। सोलंगनाला में बर्फबारी से पर्यटकों के साथ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। हिमपात के बाद सोलंग वैली सैलानियों से गुलजार हो गई है। बर्फ के दीदार के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सोलंगनाला पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों घाटी में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। उधर, राजधानी शिमला व अन्य भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है।