Himachal Weather: हिमाचल के दो जिलों में तापमान माइनस में, जानलेवा हुई ठंड
Himachal Weather: हिमाचल के दो जिलों में तापमान माइनस में, जानलेवा हुई ठंड, दो की मौत; आज से मौसम साफ
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/रोहतांग (लाहौल-स्पीति)। Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, ठंड से शिमला में एक व्यक्ति की ठंड और एक महिला की घर के आंगन में बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई।
रोहतांग सहित कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर वीरवार को फिर हल्का हिमपात हुआ। हिमाचल के चार क्षेत्रों में रात का पारा माइनस में और चार जगह शून्य के करीब रहा। राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की ठंड और एक महिला की घर के आंगन में बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। शुक्रवार से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऊना में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर के कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा पड़ना जारी है।
शिमला में ठंड से मौत का तीसरा मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सुरिंद्र शहर में ही कई सालों से टेलरिंग का काम करता था। उधर, चौपाल के सरांह गांव में सुबह महिला अपने कमरे के बाहर बर्फ पर फिसलने से खेत में गिर गई। महिला को परिजन इलाज के लिए चौपाल अस्पताल ले आए, यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान बिमला देवी (50) के रूप में हुई है।