Himachal Weather: हिमाचल में आज रात से करवट बदलेगा माैसम
Himachal Weather: हिमाचल में आज रात से करवट बदलेगा माैसम, तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार; तापमान गिरा
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Sat, 07 Dec 2024
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 7 दिसंबर की देर रात से कई भागों में बारिश-बर्फबारी शुरू होने और 9 दिसंबर तक जारी रहने के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में आज रात से माैसम के करवट बदलने की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 7 दिसंबर की देर रात से कई भागों में बारिश-बर्फबारी शुरू होने और 9 दिसंबर तक जारी रहने के आसार हैं। 8 दिसंबर को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 10 व 11 दिसंबर को भाखड़ा बांध (बिलासपुर) और बल्ह घाटी (मंडी) के जलाशय क्षेत्र के कई हिस्सों में सुबह व शाम को घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शिमला में भी न्यूनतम पारा 8.4 से गिरकर 5.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।