Himachal Weather: हिमाचल में ठंड के तेवर कडे़, चार जिले रहे सबसे ठंडे; 26 से फिर बदलेगा मौसम, यहां होगी बर्फबारी
Weather Updates हिमाचल प्रदेश में सूखी ठंड लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। शीतलहर और धुंध का रविवार को सबसे अधिक असर चंबा सिरमौर के धौलाकुआं व ऊना में देखने को मिला। 26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के ऊंचे और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall in Himachal) व ऊंचे क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल में ठंड के तेवर कडे़, चार जिले रहे सबसे ठंडे
- 26 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम
- हिमाचल के चार जिलों में येलो अलर्ट जारीHimachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश में सूखी ठंड के तेवर और कड़े हो रहे हैं। ऐसे में ये सूखी ठंड लोगों को अपनी चपेट में ले रही है।
शीतलहर और धुंध का रविवार को सबसे अधिक असर चंबा, सिरमौर के धौलाकुआं व ऊना में देखने को मिला। चंबा के डलहौजी में अधिकतम तापमान में सबसे अधिक 7.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 9 डिग्री पर पहुंच गया।