Himachal Weather: हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई भागों में 25 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश के लिए तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में 20 और 21 अग्रस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 22 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शनिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच राजधानी शिमला में दोपहर बाद बादल झमाझम बरसे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला रहा। राज्य के कई भागों में 25 अगस्त को मौसम खराब रहने के आसार हैं।
समरहिल में मिला एक और शव, कृष्णानगर में कई घर खाली करवाए
राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन के बाद शवों का मिलना जारी है। तलाशी अभियान के छठे दिन मलबे से एक और शव मिला। मृतक की पहचान ईश शर्मा पुत्र पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। ईश के पिता प्रो. पीएल शर्मा और मां रेखा के शव पहले ही मिल चुके हैं। अब हादसे में मृतकों की संख्या 17 पहुंच गई है। चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं शिमला के पुराने बस अड्डे से नीचे स्थित कृष्णानगर वार्ड में कई घर खाली करवाए गए हैं।