Himachal Weather Update: किसानों को जल्द मिलने वाली है सूखे से राहत, बारिश का अलर्ट जारी; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश इस दौरान धुंध और कोहरे की चपेट में लेकिन प्रदेश सूखे की चपेट में है। इस संबंध में कहा गया कि प्रदेश में सूखे से इस सप्ताह राहत मिल सकती है। इस सप्ताह दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। वहीं सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने शीतलहर का प्रभाव अधिक होने की आशंका जताई है।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल प्रदेश इस दौरान धुंध और कोहरे की चपेट में लेकिन प्रदेश सूखे की चपेट में है
- पहला पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी को सक्रिय होगा। हिमाचल प्रदेश इस दौरान धुंध और कोहरे की चपेट में लेकिन प्रदेश सूखे की चपेट में है। इस संबंध में कहा गया कि प्रदेश में सूखे से इस सप्ताह राहत मिल सकती है। इस सप्ताह दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।मौसम विज्ञानी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार राहत मिलेगी। पहला पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी को सक्रिय होगा। इसके बाद 27 व 28 जनवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इन सर्दियों में अब तक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ बहुत कम प्रभावी
रहे हैं। मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति व चंबा में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने शीतलहर का प्रभाव अधिक होने की आशंका जताई है।
ऊना में 4.6 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी
25 जनवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन दिन रहेगा। इस दौरान ऊंचे और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हिमाचल व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। मंगलवार को ऊना के अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।
आज के मौसम का हाल
आज का मौसम मौसम विभाग ने सात जिलों ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन व सिरमौर में घनी धुंध के साथ शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर बादल छा सकते हैं। पूर्वानुमान अधिकतम न्यूनतमशिमला24 जनवरी,14,325 जनवरी,13,3ऊना24 जनवरी,11,325 जनवरी,11,3कांगड़ा24 जनवरी,16,325 जनवरी,15,3आद्रता43,33