Hisar: संतुलन बिगड़ने से हाईवे पर पलटी स्लीपर बस
Hisar News: संतुलन बिगड़ने से हाईवे पर पलटी स्लीपर बस, दिल्ली से जा रही थी गंगानगर; एक की मौत व 15 घायल
हांसी-हिसार कैंची चौक पर संतुलन बिगड़ने के कारण स्लीपर बस पलट गई और इस हादसे के वक्त बस में लगभग 40 सवारी सवार थी जिसमें से एक की मौत हो गई है। वहीं 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई और सभी घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। बस दिल्ली से चलकर गंगानगर जा रही थी और देर रात करीब 2 बजे ये हादसा हुआ।
HIGHLIGHTS
- बस में हादसे के वक्त लगभग 40 सवारी थी सवार
- हांसी-हिसार कैंची चौक पर बुधवार देर रात करीब 2 बजे हुई दुर्घटना
- दुर्घटना के समय बस चल रही थी तेज रफ्तार में
हांसी। Bus Overturned In Hansi/Hisar: शहर के समीप हांसी-हिसार कैंची चौक पर बुधवार देर रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार निजी परिवहन की एक स्लीपर वोल्वो बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और इस कारण बस अनियंत्रित होकर राजमार्ग के समीप पलट गई।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना स्थल पर बस के शीशे तोड़ कर बस में सवार सभी घायलों को निकाल कर उपचार के लिए सवारियों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। घायलों को हिसार पहुंचाने के लिए रात को ही शहर के सभी निजी अस्पतालों की एंबुलेंस को बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में बच्चों व महिलाओं सहित लगभग 40 सवारियां सवार थी। परिजनों द्वारा बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति जो गाजियाबाद निवासी 65 वषीय मामन के रूप में हुइ है, जो एक भैंस व्यापारी है और इसकी इस हादसे में मौत हो गई।
हादसे के वक्त सो रहे थे यात्री
वहीं बस में बैठी सवारियों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। बस हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
ऐसे हुआ हादसा
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि एक निजी परिवहन की एक स्लीपर वोल्वो बस मंगलवार रात 10 बजे दिल्ली से चलकर गंगानगर जा रही थी और बुधवार देर रात करीब 2 बजे जब यह बस हांसी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची चौक के सामने पहुंची, तो अचानक संतुलन बिगड़ जाने की वजह व बस की तेज स्पीड के चलते बस चालक बस को नियंत्रित नहीं रख सका और अनियंत्रित बस सड़क पर पलट गई।
जिससे बस में सवार कुछ यात्री बस के नीचे दब गए और राजमार्ग भी जाम हो गया। हादसे के बाद बस सवार सवारियों की चीख-पुकार मच गई।
हादसे के समय बस की स्पीड थी ज्यादा
बस में सवार लोगों ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा थी और बस की छत पर भी सामान ज्यादा था,अगर बस की स्पीड कम होती तो बस नहीं पलटती। स्लीपर बस होने के कारण बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे।
वहीं पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से बस को सीधा करवाया गया। लेकिन बाद में क्रेन को सीधा कर बस को सड़क से उठा करके जाम राजमार्ग पर आवागमन सुचारू करवाया। बस सड़क हादसे में 15 यात्रियों को गंभीर चोटें लगी है।
ये हुए घायल
गंभीर घायलों में हनुमानगढ निवासी 59 वर्षीय महेंद्रपाल, मनोज भाटिया, 22 वषीय धर्मबीर व 25 वषीय गौरव, सिरसा निवासी 20 वर्षीय शिवम, गाजियाबाद निवासी 58 वषीय मोहम्मद अनवर व 30 वषीय सनोवर व गंगानगर निवासी 43 वषीय मुकेश गुप्ता, 38 वषीय पवन सोनी व 20 वषीय वेदिका, इसके अलावा संगरिया निवासी 46 वषीय मनोज,36 वषीय प्रियंका, कश्मीर निवासी 19 वषीय बिलाल व अन्यो को गंभीर चोटें आई।
वहीं हादसे में घायल 12 सवारियां को भी प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया। बस हादसे के कारणों की शहर थाना पुलिस छानबीन कर रही है।