Hisar: प्रोफेसर कॉलोनी की महिलाओं ने विकास पर नाराजगी जताई, BJP मेयर प्रत्याशी की टिप्पणी

Hisar: प्रोफेसर कॉलोनी की महिलाओं ने विकास पर जताई नाराजगी, BJP मेयर प्रत्याशी ने खाली कुर्सियों पर की टिप्पणी
हिंदी टीवी न्यूज़, हिसार (हरियाणा) Published by: Megha Jain Updated Thu, 27 Feb 2025
प्रवीण पोपली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पीछे कुर्सियां खाली पड़ी हैं, वह फोटो भी ले लो। हमें भी दिखाना पड़ता है कि प्रोफेसर कॉलोनी में कुर्सियां खाली पड़ी थीं।
हिसार नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा के मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली को प्रोफेसर कॉलोनी में जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार के तहत पहुंचे पोपली को महिलाओं ने क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों को लेकर खरी-खरी सुनाई। स्थानीय महिलाओं ने शिकायत की कि प्रशासन पहले सड़कें बनवाता है, फिर पाइप डालने के लिए उन्हें खोद देता है, लेकिन वर्षों तक उनकी मरम्मत नहीं होती। उन्होंने प्रत्याशी से स्पष्ट वादा करने को कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह और व्यवस्थित रूप से कराए जाएंगे।
इस पर प्रवीण पोपली ने कहा कि हमें जनता की कड़वी बातें सुनने की आदत है और इससे हमें कोई आपत्ति नहीं। मैं खुद एक सामान्य कार्यकर्ता रहा हूं और आपके दर्द को समझ सकता हूं। पहले की व्यवस्थाओं में जो कमियां रहीं, उन्हें सुधारने का काम किया जाएगा। अब सड़क बनने के बाद उसे तोड़ने की पुरानी व्यवस्था नहीं चलेगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में काफी सुधार हुआ है और जनता को निष्पक्ष मूल्यांकन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले सड़क ही नहीं बनती थी, अब बन रही हैं। अगर किसी कारणवश उन्हें दोबारा खोदा जाता है, तो उसे भी सही करने का कार्य किया जाता है।
सभा के दौरान भीड़ कम होने पर प्रवीण पोपली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पीछे कुर्सियां खाली पड़ी हैं, वह फोटो भी ले लो। हमें भी दिखाना पड़ता है कि प्रोफेसर कॉलोनी में कुर्सियां खाली पड़ी थीं। उन्होंने आगे कहा कि वे न तो कोई वादा करने आए हैं और न ही सिर्फ आश्वासन देने, बल्कि सेवा भाव से जनता के बीच पहुंचे हैं।