HP विधानसभा बजट सत्र: 26 मार्च को पारित होगा बजट

HP Assembly Budget Session: 26 मार्च को पारित होगा हिमाचल का बजट, इस दिन से शुरू होगा सत्र
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 19 Feb 2025
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का यह आठवां सत्र बुलाया गया है। बजट 17 मार्च को पेश होगा, जबकि 26 मार्च को पारित होगा।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का यह आठवां सत्र बुलाया गया है। बजट 17 मार्च को पेश होगा, जबकि 26 मार्च को पारित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर वित्त मंत्री अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। 10 मार्च को दो बजे से शुरू होने जा रहे इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।
11 मार्च को शोकोद्गार, वित्त वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की पहली और अंतिम किस्त का प्रस्तुतीकरण होगा। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर चर्चा भी शुरू होगी। 12 मार्च को भी यह चर्चा आगे बढ़ेगी। 14 मार्च को होली का अवकाश होगा तो 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अपना जवाब देंगे। 17 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को पेश किया जाएगा। 21 मार्च तक इस पर चर्चा होगी और सीएम का जवाब आएगा। 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। 28 मार्च को बजट सत्र का समापन होगा।