HP Air Quality: बद्दी में एक्यूआई 300-400, लोग हो रहे बीमार
HP Air Quality Index: हिमाचल के बद्दी में संकट में सांसें, 300-400 के बीच पहुंचा एक्यूआई, लोग हो रहे बीमार
हिंदी टीवी न्यूज़, बद्दी (सोलन) Published by: Megha Jain Updated Tue, 21 Jan 2025
पहली बार ऐसा हुआ है, जब यहां की हवा की गुणवत्ता वेरी पूअर जोन में चली गई। इससे लोग भी बीमार हो रहे हैं।
एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब हिमाचल प्रदेश के बद्दी की आबोहवा लगातार खराब हो रही है। जनवरी में यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) एक दिन छोड़कर बाकी दिन वैरी पूअर जोन में रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एआईक्यू जारी किया। इसके मुताबिक 13 जनवरी को यहां की हवा संतोषजनक जोन में रही। बाकी दिन एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच रहा। पहली बार ऐसा हुआ है, जब यहां की हवा की गुणवत्ता वेरी पूअर जोन में चली गई। इससे लोग भी बीमार हो रहे
गला खराब, खांसी और बुखार की समस्याएं आ रहीं
गला खराब, खांसी और बुखार की समस्याएं भी लोगों में आ रही हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बद्दी का एआईक्यू 3,4,9, 10 व 11 जनवरी को 301-400 के बीच रहा। जबकि 5, 6, 7, 8, 14 व 16 को पूअर जोन में रहा। 1, 2, 12, 15 व 17 जनवरी को हवा मॉडरेट जोन में रही। इसके साथ लगते नालागढ़ और बरोटीवाला में आबोहवा खराब नहीं है। नालागढ में सभी दिन एयर क्वालिटी इंडैक्स संतोषजनक जोन में रहा।