HP Assembly Winter Session: भाजपा घेरेगी सदन के भीतर और बाहर
HP Assembly Winter Session: भाजपा घेरेगी सदन के भीतर और बाहर, सत्तापक्ष कांग्रेस भी पलटवार के लिए तैयार
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Sat, 14 Dec 2024
प्रदेश के कांगड़ा जिले के तपोवन में 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य और भाजपा की ओर से राज्यपाल को सौंपा काला चिट्ठा में सरकार पर लगाए गए आरोप संबंधित मामले गूजेंगे।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तपोवन में 18 से शुरू होने जा रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य और खनन जैसे मुद्दे गूंजेंगे। वहीं, भाजपा की ओर से सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपे गए कच्चे चिट्ठे में लगाए आरोपों पर भी सदन तपेगा। सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष की ओर से ये मामले उठाए जाने हैं। दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने भी भाजपा विधायकों के आरोपों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। सत्ता पक्ष पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हिमाचल में हुए भर्ती घोटाले से संबंधित मामले उठाकर विपक्ष पर हमला बोलेगा। चार दिन तक चलने वाले सत्र में खूब गहमा गहमी रहने की संभावना है।