HP Congress: लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर कांग्रेस का शिमला में मंथन, हाईकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
हाईकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्र में हुई कांग्रेस की हार के कारणों पर मंथन के लिए प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में सोमवार सुबह समीक्षा बैठक शुरू हुई। पार्टी हाईकमान की ओर से भेजी कमेटी के सदस्य रजनी पाटिल और पीएल पुनिया बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।
मीडिया से बातचीत में रजनी पाटिल ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारी से चर्चा करने के बाद हार के कारणों का पता लगाया जाएगा। दिल्ली वापस जाकर हाईकमान को इस संदर्भ में रिपोर्ट सौंप जाएगी। रजनी पाटिल और पीएल पुनिया के पास दिल्ली और उत्तराखंड में भी हार की जांच का जिम्मा है। दोनों सदस्य दिल्ली में बैठक कर चुके हैं। अब हिमाचल के बाद उत्तराखंड जाएंगे।