HPBOSE: 10वीं-12वीं पास प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद, स्टेपवाइज मार्किंग

HPBOSE: दसवीं और 12वीं में इस बार पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना, स्टेपवाइज मार्किंग होगी
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Fri, 18 Apr 2025
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में ली 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम में इस बार पास प्रतिशतता ज्यादा होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में ली 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम में इस बार पास प्रतिशतता ज्यादा होने की संभावना है। इसका कारण बोर्ड में इस बार से शुरू हुई स्टेपवाइज मार्किंग है। इस व्यवस्था में प्रश्न का थोड़ा सा उत्तर भी सही लिखने पर अभ्यर्थियों को कुछ अंक मिलते हैं। इसके चलते इस बार उम्मीद की जा रही है कि अगले माह घोषित होने वाले परिणाम में पास प्रतिशतता ज्यादा होगी। मूल्यांकन कार्य में पहली बार स्टेपवाइज मार्किंग को शुरू किया गया है।
स्टेपवाइज मार्किंग के चलते किसी भी प्रश्न के उत्तर की कुछ लाइनें भी सही लिखने पर परीक्षार्थियों को अंक दिए जाएंगे, जबकि इससे पहले जब तक प्रश्न का उत्तर पूरी तरह से सही नहीं होता था, तब तक उसे सही नहीं माना जाता था। इसके चलते उस प्रश्न के उत्तर की मार्किंग भी कभी-कभार शून्य रहती थी, लेकिन इस बार हुई परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान इस व्यवस्था को खत्म कर स्टेपवाइज मार्किंग को शुरू किया है। इससे उम्मीद है कि इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता भी अधिक रहेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि स्टेपवाइज मार्किंग शुरू होने के कारण इस बार परीक्षा परिणाम में चार से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।