HPBOSE: 11वीं, 12वीं कक्षा के पाठ में सड़क सुरक्षा पर भी होगी बात
HPBOSE: 11वीं, 12वीं कक्षा के पाठ में सड़क सुरक्षा पर भी होगी बात, अंग्रेजी विषय की पुस्तक में जुड़ेंगे अध्याय
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आगामी शैक्षणिक सत्र से सड़क सुरक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ रहा है।
अगले शैक्षणिक सत्र से 11वीं के विद्यार्थी ‘प्लेज’ और 12वीं के विद्यार्थी ‘रोड सेफ्टी: फॉर ए सेफर टूमारो’ अध्याय से सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ेंगे। इसकी व्यवस्था हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अंग्रेजी विषय की पुस्तक में अलग से अध्याय जोड़ कर की है। इस दौरान स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने के साथ डिजी लॉकर की भी जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आगामी शैक्षणिक सत्र से सड़क सुरक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ रहा है। 11वीं और 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की पुस्तक में इसके अध्याय जुड़ेंगे। 11वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की पुस्तक में अध्याय नंबर-6 में ‘द ट्रैवलर प्लैज’ को शामिल किया है।
इस प्लैज से 11वीं कक्षा के बच्चों को सावधानी से वाहन चलाने, जल्दबाजी से बचने सहित अन्य माध्यमों पर जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा 12वीं कक्षा अंग्रेजी विषय के अध्याय-7 में ‘रोड सेफ्टी: फॉर ए सेफर टूमारो’ को जोड़ा गया है। इसमें एक स्कूल के विद्यार्थियों के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के टूअर का जिक्र किया गया है। इसमें वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों सहित रोड साइनों के बारे में बताया गया है। पाठ्यक्रम से उन्हें आईटीएमसी सिस्टम और डिजी लॉकर की भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 11वीं और 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की पुस्तक में सड़क सुरक्षा पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों को जोड़ा गया है। इस संदर्भ में बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे विषय की पाठ्य सामग्री को संबंधित संस्थान के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए उचित व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन सामग्री को सभी विद्यालयों के यूजर आईडी पर उपलब्ध करवा दिया है।