HPBOSE Exam: अब 1 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं, संशोधित शेड्यूल जारी
शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च की बजाय अब 1 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को संशोधित शेड्यूल जारी किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च की बजाय अब 1 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को संशोधित शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड की ओर से 19 जनवरी तक छात्र, अभिभावकों, अध्यापकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से डेटशीट के संदर्भ में आपत्तियां और सुझाव मांगे थे। बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के सहित तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षाओं की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए डेटशीट जारी की है। दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह के सत्र में होगी। शिक्षा बोर्ड ने तीसरी, पांचवीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की नियमित और एसओएस परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। 26 फरवरी से तीसरी, पांचवीं की नियमित और 2 मार्च से आठवीं कक्षा की नियमित और एसओएस की परीक्षाएं शुरू होंगी। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 26 फरवरी से ही नौवीं और 11वीं कक्षा की नियमित परीक्षाएं शुरू होंगी। तीसरी की 26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को पर्यावरण शिक्षा, 28 फरवरी को हिंदी और 29 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा होगी। पांचवीं कक्षा की 26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को हिंदी, 28 फरवरी को पर्यावरण शिक्षा और 29 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा होगी।