HPU Shimla: छुट्टियों से पहले यूजी अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा पूरा
HPU Shimla: छुट्टियों से पहले यूजी अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा पूरा
प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में बनाए गए 24 मूल्यांकन केंद्रों में से एक दर्जन में स्नातक अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शुरू कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में बनाए गए 24 मूल्यांकन केंद्रों में से एक दर्जन में स्नातक अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शुरू कर दिया है। तीनों मुख्य कोर्स के 30,075 विद्यार्थियों की 2 लाख 40 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। एक छात्र की औसतन आठ से नौ विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। केंद्रों से विवि को अवार्ड मिलना भी शुरू हो गए हैं। यूजी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पीजी में प्रवेश के लिए रिजल्ट जल्द निकालने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है। विवि ने कॉलेजों में 10 जून से प्रस्तावित छुट्टियों से पहले कम से कम अंतिम वर्ष का मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
22 मई को यूजी अंतिम वर्ष का आखिरी पेपर है। इस परीक्षा को ध्यान में रखकर ही विवि ने मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बीते रोज विवि की परीक्षा विंग के यूजी अंतिम वर्ष के अधिकारियों, कर्मचारियों और डाटा एंट्री के लिए आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों समेत 30 कर्मियों के साथ बैठक कर समय से परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित करने की पूरी योजना से अवगत करवाया। उन्हें तय की गई समय सीमा के भीतर अवार्ड एंट्री से लेकर परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया पूरी करने के दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को समय से परीक्षा परिणाम देने के हर संभव प्रयास रहेंगे, इसके लिए कर्मचारी देर शाम तक भी कार्य निपटाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने माना कि विवि में मूल्यांकन केंद्रों से अवार्ड आना शुरू हो गए हैं। इसकी अवार्ड एंट्री भी शुरू कर दी गई है। जैसे-जैसे अवार्ड आते रहेंगे, उसके अनुसार ही परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विवि मई माह के अंत और जून के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन पूरा कर अवार्ड एंट्री का कार्य करने के लिए प्रयास कर रहा है।
बीए तृतीय वर्ष में है सबसे अधिक 19 हजार विद्यार्थी
एचपीयू से संबद्ध कॉलेजों में इस बार अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों में बीए में सबसे अधिक 19000 से अधिक विद्यार्थी हैं। बीएससी तृतीय वर्ष में 5000 से अधिक, बीकॉम में 4500 से अधिक जबकि ओटी शास्त्री में पांच सौ से अधिक विद्यार्थी हैं। इनकी कुल संख्या तीस हजार तक है।