HPU Shimla: जून में होंगी स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं
HPU Shimla: जून में होंगी स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं, शेड्यूल तैयार
काेरोना काल से लेकर गड़बड़ाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी। विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार कर दिया है।
काेरोना काल से लेकर गड़बड़ाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी। विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार कर दिया है। इनमें पांच जून से परिसर आधारित पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विंग ने शुक्रवार को आठ डिप्लोमा कोर्स की डेटशीट तक जारी कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। वहीं पीजी डिग्री कोर्स के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को छात्रों की मांग पर 25 मई तक बढ़ाने के चलते पीजी डिग्री की परीक्षाएं 11 जून से ही शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं।
इसकी भी जल्द विवि डेटशीट जारी करने वाला है। जून में विवि की जारी पीजी प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही पीजी डिग्री कोर्स की नियमित सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ संचालित होंगी। इससे विवि में पूरी तरह से परीक्षाओं का माहौल बनेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने माना कि पांच जून से पीजी डिप्लोमा कोर्स की रेगुलर और री अपीयर परीक्षाएं शुरू हो रही है, जून माह में ही डिग्री कोर्स की परीक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले पांच छह जून से पीजी की परीक्षाएं शुरू हो जाती थी। उसके बाद से परीक्षा आयोजन और परिणाम घोषित करने का शेड्यूल गड़बड़ा गया था। इसे अब पटरी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए पांच जून से डिप्लोमा कोर्स उसके बाद डिग्री कोर्स की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।