“HPU Shimla: पीएचडी प्रवेश के लिए अलग परीक्षा नहीं होगी
HPU Shimla: पीएचडी में प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा नहीं करवाएगा हिमाचल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jainj Updated Tue, 14 Jan 2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत पीएचडी में प्रवेश के यूजीसी के नए रेगुलेशन अपनाएगा। इसके अनुसार अब विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। नए रेगुलेशन के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से साल में दो बार आयोजित की जाने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के स्कोर और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर ही पीएचडी में प्रवेश के लिए मेरिट तैयार होगी।
यूजीसी के नए रेगुलेशन अपनाने के लिए वरिष्ठ प्रोफेसर और डीन की कमेटी गठित की गई है। कमेटी रेगुलेशन और पीएचडी में प्रवेश के नियमों का प्रारूप तैयार कर रही है। विवि की एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद इसे ईसी में रखा जाएगा। ईसी की अंतिम मंजूरी के बाद इसे विवि आर्डिनेंस में शामिल किया जाएगा। प्रक्रिया को पूरा करने के बाद विवि जून और दिसंबर में संचालित की जाने वाली पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करेगा।